Puzzle In Hindi- Puzzleshayari.com
Puzzle In Hindi
ऐसी Interesting और मजेदार पहेलियां (Puzzle In Hindi) जो आपके दिमाग की कसरत करा देगी। यह मजेदार पहेली आप हल कर के दिखाएं।
#1-
तेज गर्मी में आप भूखे प्यासे गाड़ी चला रहे हो। अचानक ही वहां सड़क किनारे तीन दरवाजे प्रकट हो जाते है।
पहले दरवाजे के अंदर पीने का पानी है।
दूसरे दरवाजे के अंदर बहुत सारा खाने का सामान है।
और तीसरे दरवाजे के अंदर एक करोड़ रूपये है।
तो दोस्तो आप सबसे पहले किस दरवाजे को खोलते।
इसका उत्तर है– आप सबसे पहले अपनी कार का दरवाजा खोलते।
#2-
एक बार एक लड़की एक चालीसवीं ( 40 ) मंज़िल की
खिड़की को अंदर से साफ़ कर रही थी
और वह बाहर खिड़की से कूद जाती है।
आपको बता दे कि वह किसी रस्सी से नहीं बंधी थी।
बताओ वो कैसे बची ?
जवाब- लड़की खिड़की से बाहर बालकनी में कूदती है
जिससे वह खिड़की को बाहर से साफ़ कर सके।
Dard Bhari Shayari : दर्द भरी शायरी
#3-
बिना छुए सब खाए, फिर खाकर ही पछताए ,
बताओ ऐसी चीज़ है क्या, जो कहते हुए शर्माए।
जवाब- धोखा
#4-
एक सेब के पेड़ के नीचे 5 लोग ( रमेश, दिनेश, सुरेश, जागेश, और महेश ) बैठे थे,
पहला अंधा, दूसरा गूंगा,
तीसरा दोनों हाथ से लाचार, चौथा बहरा,
और पांचवा दोनों पैरों से चल नहीं सकता।
बताइए, आम गिरेगा तो कौन उसको सबसे पहले उठाएगा ?
जवाब – सेब के पेड़ से कभी आम नहीं गिरता।
Dimagi Paheliyan
#5-
एक शाम बिट्टू अपने घर लौट रहा था। उसने अपनी गाड़ी एक भूतिया हवेली के पास रोक दी।
पता नहीं बिट्टू को क्या हुआ वो गाड़ी से उतरकर उस हवेली के अंदर चला गया।
शायद उसे देखना था कि वहां उस हवेली में क्या है ? जैसे ही वह हवेली के अंदर गया उसका दरवाजा अचानक से बंद हो गया। बिट्टू को हवेली के अंदर एक घुसते ही एक आइना रखा हुआ दिखाई देता है। और उसी समय वहां एक बूढ़ी औरत बिट्टू के पास आती है और उससे बोलती है। कि तुम यहां क्यो आए हो यह एक भूतिया हवेली है। अगर यहां से तुम निकलना चहाते हो तो तुम्हें इन तीनों दरवाजों में से एक सुरक्षित दरवाजा चुनना होगा।
यहां तीनो दरवाजो के अंदर भूत है। किन्तु एक दरवाजा ऐसा है जिसमें सिर्फ भूत की प्रतिमा है।
वही एक दरवाजा तुम्हारे लिए सुरक्षित है।
तो दोस्तो आप बताइए कि बिट्टू सही दरवाजे का पता कैसे लगाएगा।
इसका जबाव है- दोस्तो यहां सही दरवाजे का पता लगाने के लिए बिट्टू को वहां रखे आइने को हर भूत वाले दरवाजे के आगे लाना होगा।
जिस दरवाजे के भूत का प्रतिविम्ब यानि परछाई उस आइने में दिखाई देगी वही दरवाजा सुरक्षित है।
क्यो कि दोस्तो हमेें मालूम है कि भूतों की परछाई नही होती जो आइने में नही चमकेगी।
#6-
चार और चार मिलाकर, कब आठ से अधिक बनते हैं ?
जवाब- 44
दोस्तों आपको यह मजेदार पहेलियां (Puzzle In Hindi) कैसे लगी और आप इनमें से कितनी पहेलियाँ Solve कर पाए कृप्या कमेंट करके बताएं।
पहेली , Paheli, Hindi Paheli, दर्द भरी शायरी, सैड शायरी, वेवफ़ा शायरी, लव शायरी आदि शायरी ( Shayari) देखने के लिए अभी Subscribe करें हमारे Youtube Channel को।